Rahul Gandhi on Caste Census: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग को लेकर 'एक्स' पर अपनी पार्टी का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में देश के मन की बात सामने आ गई है. हर बीतते वक्त के साथ 'जातिगत जनगणना' की मांग बढ़ती जा रही हैं. अब 74% लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए. समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है. देश के लोगों का साफ संदेश है कि जातिगत जनगणना करो और हमारा हक दो.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ''मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं. कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती है. हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है. जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. ऑर्डर अभी लागू कीजिए, नहीं तो आप अगले प्रधानमंत्री को इसे लागू करते हुए देखेंगे.
कास्ट सेंसस का ऑर्डर तुरंत लागू करो, नहीं तो अगला PM ऐसा करेगा: राहुल गांधी
मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं - कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती!
हिंदुस्तान का order आ चुका है - जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे।
Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे। https://t.co/995w5NI266
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2024
बता दें, राहुल गांधी कास्ट सेंसस की मांग को लेकर लगातार केंद्र सरकार का घेराव कर रहे हैं. इससे पहले बीते शनिवार को भी उन्होंने जाति जनगणना कराने की मांग दोहराई थी. राहुल गांधी ने प्रयागराज में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि मैंने मिस इंडिया की सूची देखी कि क्या इसमें कोई दलित या आदिवासी महिला होगी, लेकिन दलित, आदिवासी या ओबीसी की कोई महिला नहीं थी. मीडिया में हर दिन संगीत, क्रिकेट व बॉलीवुड के बारे में बात होती है, लेकिन किसानों और मजदूरों के बारे में कोई बात नहीं करता. आज देश के 90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास जरूरी हुनर है, लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं. इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं.