नई दिल्ली, 18 फरवरी: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर अलगाववादियों (Separatist) के साथ संबंध रखने के आरोप लगने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi) के ट्वीट का जवाब दिया है. अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जवाबी पत्र में कहा " आम आदमी पार्टी के सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) जैसी अलगाववादी एवं प्रतिबंधित संस्था से संबंध रखने, चुनाव में सहयोग लेने आदि के संबंध में जांच का अनुरोध किया है. केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों का पहली बार खुलकर दिया जवाब, कहा- मैं दुनिया का सबसे 'स्वीट आतंकी’, गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
"आपके पत्र के अनुसार एक राजनैतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी एवं
प्रतिबंधित संस्था से सर्म्पक रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की एकता एवं
अखण्डता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्त्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों
के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निन्दनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग
अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा
सकते हैं. इस विषय पर मैं आपको आश्वश्त करता हूँ कि देश की एकता एवं अखण्डता से
खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यन्त
गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखवाऊंगा."
गृहमंत्री अमित शाह की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लिखी चिट्ठी - pic.twitter.com/KYb3ZYFf6n
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) February 18, 2022
पंजाब के सीए चन्नी ने एक ट्वीट में लिखा था ''पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.''
आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाएं हैं उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में रहती है, उनके साथ बैठक करती है." कुमार ने आगे कहा "अरविंद केजरीवाल खालिस्तान समर्थक है, वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जब मैं उनके साथ था तो वह मुझे अपनी योजनाओं के बारे में बताते रहते थे. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा"