गुजरात कांग्रेस के विधायकों ने बलराम महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बंदरों और कुत्तों को खिलाया खाना, देखें Video

गुजरात के कांग्रेस विधायकों ने बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बनासकांठा के पालनपुर में बंदरों और कुत्तों को खाना खिलाया. कांग्रेस के 69 विधायक एक दिन के 'शिविर' के लिए बलराम पैलेस रिजॉर्ट में हैं. दरअसल, गुजरात की दो सीटों पर पांच जुलाई को राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और कांग्रेस को अपने विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका सता रही है.

बंदरों और कुत्तों को खाना खिलाते कांग्रेस विधायक (Photo Credits: ANI)

गुजरात के कांग्रेस विधायकों (Gujarat Congress MLAs) ने गुरुवार को बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बनासकांठा (Banaskantha) जिले के पालनपुर में बंदरों और कुत्तों (Monkeys and Dogs) को खाना खिलाया. गुजरात कांग्रेस के 69 विधायक एक दिन के 'शिविर' (Shivir) के लिए बलराम पैलेस रिजॉर्ट (Balaram Palace Resort) में हैं. दरअसल, गुजरात की दो सीटों पर पांच जुलाई को राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका सता रही है, इसलिए वह उन्हें बाहर लेकर निकली है और रिजॉर्ट में ठहराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां राज्यसभा का मॉक चुनाव कराकर विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि कोई गलती नहीं हो.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पांच जुलाई की सुबह तक वहीं रहेंगे. राज्यसभा उपचुनाव, जिसमें विधायकों को मतदान करना है, के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू होगा. हालांकि कांग्रेस इस बात से इंकार कर रही है कि यह कदम मतदान से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा ‘खरीद फरोख्त’ के प्रयासों के डर से उठाया गया है. हालांकि, कांग्रेस विधायक धवल सिंह झाला ने दावा किया था कि पार्टी को उसके कुछ विधायकों के दूसरे पाले में जाकर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका है. यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में की 'मंगला आरती', गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू

देखें वीडियो-

बता दें कि धवल सिंह झाला बागी कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकोर के समर्थक हैं. दोनों ने विधायकों को गुजरात से बाहर ले जाने के पार्टी के कदम की खुलकर आलोचना की है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\