गुजरात कांग्रेस के विधायकों ने बलराम महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बंदरों और कुत्तों को खिलाया खाना, देखें Video

गुजरात के कांग्रेस विधायकों ने बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बनासकांठा के पालनपुर में बंदरों और कुत्तों को खाना खिलाया. कांग्रेस के 69 विधायक एक दिन के 'शिविर' के लिए बलराम पैलेस रिजॉर्ट में हैं. दरअसल, गुजरात की दो सीटों पर पांच जुलाई को राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और कांग्रेस को अपने विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका सता रही है.

बंदरों और कुत्तों को खाना खिलाते कांग्रेस विधायक (Photo Credits: ANI)

गुजरात के कांग्रेस विधायकों (Gujarat Congress MLAs) ने गुरुवार को बलराम महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बनासकांठा (Banaskantha) जिले के पालनपुर में बंदरों और कुत्तों (Monkeys and Dogs) को खाना खिलाया. गुजरात कांग्रेस के 69 विधायक एक दिन के 'शिविर' (Shivir) के लिए बलराम पैलेस रिजॉर्ट (Balaram Palace Resort) में हैं. दरअसल, गुजरात की दो सीटों पर पांच जुलाई को राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने विधायकों द्वारा ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका सता रही है, इसलिए वह उन्हें बाहर लेकर निकली है और रिजॉर्ट में ठहराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां राज्यसभा का मॉक चुनाव कराकर विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि कोई गलती नहीं हो.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक पांच जुलाई की सुबह तक वहीं रहेंगे. राज्यसभा उपचुनाव, जिसमें विधायकों को मतदान करना है, के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू होगा. हालांकि कांग्रेस इस बात से इंकार कर रही है कि यह कदम मतदान से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा ‘खरीद फरोख्त’ के प्रयासों के डर से उठाया गया है. हालांकि, कांग्रेस विधायक धवल सिंह झाला ने दावा किया था कि पार्टी को उसके कुछ विधायकों के दूसरे पाले में जाकर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने की आशंका है. यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगन्नाथ मंदिर में की 'मंगला आरती', गुजरात की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू

देखें वीडियो-

बता दें कि धवल सिंह झाला बागी कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकोर के समर्थक हैं. दोनों ने विधायकों को गुजरात से बाहर ले जाने के पार्टी के कदम की खुलकर आलोचना की है.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\