गोवा लोकसभा चुनाव नतीजे: बीजेपी को नुकसान, कांग्रेस का खाता खुलने की उम्मीद

उत्तर गोवा लोकसभा सीट से भाजपा के श्रीपाद येसो नाईक अपने निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरीश राया चोडणकर से 15,147 वोटों से आगे चल रहे हैं।

गोवा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (File Photo)

पणजी. गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों पार्टियां एक-एक सीटों पर आगे चल रही हैं। उत्तर गोवा लोकसभा सीट से भाजपा के श्रीपाद येसो नाईक अपने निकट प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरीश राया चोडणकर से 15,147 वोटों से आगे चल रहे हैं। गोवा लोकसभा चुनाव (Goa Lok Sabha Election) में उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र से दो सीटें हैं.

वीवीपैट पर्चियों से ईवीएम के मतों का मिलान कराने की वजह से गोवा की दो लोकसभा सीटों का अंतिम परिणाम देर रात तक आने के आसार हैं. कर्मी हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से ईवीएम का मिलान करेंगे जिसमें वक्त लगेगा.

बता दें कि गोवा की दो लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को 72.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोवा से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार श्रीपद नाइक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस सर्दिन्हा और आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स अहम चेहरे हैं.

Share Now

\