नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवें चरण का मतदान सोमवार देर शाम समाप्त हो गया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में वाराणसी से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) कहते नजर आ रहे हैं कि अगर मुझे कोई 50 करोड़ रुपये दे तो, मैं पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या कर दूंगा. बता दें कि हाल ही में तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) का नामांकन रद्द हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की ज़ी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि इस वीडियो में तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) कह रहे हैं कि मुझे 50 करोड़ दो और मैं मोदी को मार दूंगा. इस पर दूसरा शख्स कहता है कि भारत में इतना पैसा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान आपको 50 करोड़ रुपए दे सकता है. इस पर यादव (Tej Bahadur Yadav) कहते हैं कि मैं अपने देश के खिलाफ नहीं जाऊंगा. ये सिर्फ तभी जब मुझे एक भारतीय से पैसा मिल रहा हो. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
This is the man MahaGathBandhan pit against @narendramodi - He allegedly wants to have Modi killed! Recently PM alluded to this! If this is true, I'm shocked at the lack of outrage & media attention! Should there not be a probe into the veracity if video & conspiracy if any pic.twitter.com/1Coiz46TzX
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 6, 2019
तेज बहादुर (Tej Bahadur Yadav) के इस वीडियो पर बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा (GVL Narasimha Rao) ने कहा, 'सपा उम्मीदवार तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) के बयानों से स्तब्ध हैं. उन्हें वाराणसी से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था. उनकी उम्मीदवारी को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया. हम टीवी पर देख सकते हैं कि कैसे वह एक समूह को बता रहे हैं कि वह 50 करोड़ रुपए के लिए पीएम मोदी (PM Modi) को मारने की साजिश रच रहे हैं.'
GVL Narasimha Rao, BJP: Parties like Congress rallied behind such anti-social forces rather than the govt is a matter of concern. The fact that he was sought to be drafted as a candidate by SP, it really stuns us. We condemn it, we expect all agencies to take note of this threat. https://t.co/bOvljAEI7u
— ANI (@ANI) May 6, 2019
जीवीएल (BJP MP GVL Narasimha Rao) ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियां सरकार के बजाय ऐसी असामाजिक ताकतों के पीछे खड़ी हो जाती हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि उन्हें सपा ने वाराणसी (Varanasi) से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. राव ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं और अपेक्षा रखते हैं कि सभी एजेंसियां इस धमकी को लेकर ध्यान देंगी.
बता दें कि वाराणसी (Varansi) से लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ ताल ठोंकने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर (Tej Bahadur Yadav) ने जब से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, तब से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. तेज बहादुर (Tej Bahadur Yadav) की राजनीतिक पारी भी काफी दिलचस्प है. पहले उन्होंने निर्दलीय से पर्चा भरा था. इसके कुछ दिनों बाद समाजवादी पार्टी (SP) ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया.