कांग्रेस पर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- देश की सबसे पुराणी पार्टी ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया पर उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया.
रांची: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने आज यहां आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल अपने हमेशा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया पर उनकी नीतियों को उसने आजादी के बाद ही दफन कर दिया. राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ये आरोप लगाये. उन्होंने कहा जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) बने तो उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘खादी सिर्फ परिधान नहीं है अपितु वह एक विचार है.
यदि आप एक खादी का उत्पाद खरीदते हैं तो उससे एक घर में दिया जलता है क्योंकि इस खरीद का पैसा सीधे किसी गरीब, बुनकर, कारीगर अथवा हस्तशिल्पी के घर जाता है.’’ सिंह ने बताया कि मोदी की अपील के बाद वर्ष 2014-15 की खादी की कुल 811 करोड रुपये की बिक्री की तुलना में इस वर्ष इसमें तीन गुने का इजाफा हुआ है.
अब तो स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र और कार्यालय जाने वाले लोग प्रधानमंत्री का अनुसरण कर करके बड़े शौक से खादी जैकेट पहनते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा ‘‘आने वाले समय में गौ माता एवं मांएं मिलकर हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया स्वरुप प्रदान करेंगी.’’ उन्होंने कहा कि गोमूत्र खाद दस रुपये प्रति लीटर एवं गोबर से बनी खाद पांच रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी मनाने पहुंचे शिमला, सोलन में ढाबे पर उठाया मैगी-कॉफी का लुत्फ
उन्होंने कहा कि जयपुर में एक शोध दल ने पाया है कि गोबर के लेप से पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से बचा जा सकता है.