GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू, क्या Owaisi के गढ़ में खिलेगा BJP का कमल?

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) के परिणाम का आज ऐलान होगा. इस बार के निकाय के चुनाव में बीजेपी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच कांटे की टक्कर है. निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं को मैदान में उतरना पड़ा. वहीं, वोटों की गिनती की शुरू हो गई है. देखना होगा कि इस बार ग्रेटर हैदराबाद में किसका दबदबा कायम रहेगा. क्या ओवैसी का कब्जा कायम रहेगा या फिर ग्रेटर हैदराबाद कमल खिलेगा.

असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह ( फोटो क्रेडिट- PTI )

GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Civic Elections) के परिणाम का आज ऐलान होगा. इस बार के निकाय के चुनाव में बीजेपी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच कांटे की टक्कर है. निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं को मैदान में उतरना पड़ा. वहीं, वोटों की गिनती की शुरू हो गई है. देखना होगा कि इस बार ग्रेटर हैदराबाद में किसका दबदबा कायम रहेगा. क्या ओवैसी का कब्जा कायम रहेगा या फिर ग्रेटर हैदराबाद कमल खिलेगा.

बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन की कुल 150 निकाय सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था. अगर पिछले चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो उस चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(TRS) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब बीजेपी( BJP) को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कुल 1,122 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला आज होगा. उन्हें कुर्सी मिलेगी या जनता हराएगी. इस बार के निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बीजेपी (BJP) ने 149 डिवीजनों में, 146 में कांग्रेस, 106 में टीडीपी, 51 में एआईएमआईएम, 17 में सीपीआई और 12 डिवीजनों में सीपीआई-एम ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य मान्यता प्राप्त दलों ने 76 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि 415 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाया है.

Share Now

\