उदारता, भाईचारा, सर्वधर्म समभाव भारत की पहचान: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उदारता, सार्वभौमिक भाईचारा, सहिष्णुता और सर्वधर्म समभाव के प्राचीन भारतीय मूल्य इसकी पहचान का केंद्रीय तत्व हैं और इसे बाकी विश्व से अलग बनाते हैं. उन्होंने कहा पूरे विश्व में भारत के सिवा और कोई दूसरा देश ऐसा नहीं है जो पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता हो. भारत में मुसलमानों के सभी 72 फिरके रहते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( फोटो क्रेडिट- ANI )

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि उदारता, सार्वभौमिक भाईचारा, सहिष्णुता और सर्वधर्म समभाव के प्राचीन भारतीय मूल्य इसकी पहचान का केंद्रीय तत्व हैं और इसे बाकी विश्व से अलग बनाते हैं. सिंह ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के 20वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए युवाओं को देश में सकारात्मक बदलाव का सबसे प्रभावी एजेंट बताया जो इन प्राचीन भारतीय मूल्यों और इसके शानदार अतीत को पुनर्जीवित करने की क्षमता रखते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत एक विविधता वाला देश है लेकिन उदारता, सहिष्णुता, समरसता, वीरता, सामर्थ्य, सर्वधर्म समभाव जैसे मूल्यों में विश्वास से बनी साझा संस्कृति देश के अलग-अलग हिस्सों को एक-दूसरे से जोड़ती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देने वाला एकमात्र राष्ट्र भारत ही है. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे विश्व में भारत के सिवा और कोई दूसरा देश ऐसा नहीं है जो पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता हो.’’

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील

सिंह ने भारत को सभी धर्मों को बराबरी का स्थान देने वाला देश बताते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान सम्मान देने का इसका इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों सालों तक सब जगह जुल्म और कष्ट झेलने वाले यहूदियों को आखिरकार भारत में ही स्वीकार्यता मिली. यहां तक कि इस्लामिक देशों में भी मुसलमानों के इतने फिरके नहीं होंगे जितने भारत में हैं. भारत में मुसलमानों के सभी 72 फिरके रहते हैं.

देहरादून की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे छात्रों के अच्छी संख्या वाले श्रोताओं को सिंह ने विज्ञान और खोजों के क्षेत्र में प्राचीन भारत की उपलब्धियां याद दिलाते हुए कहा कि पृथ्वी के गोल होने और उसके अपनी धुरी पर घूमने के बारे में आर्यभट्ट ने कोपरनिकस से काफी पहले ही खोज कर ली थी. उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा और इसकी जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधों पर होगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज 19 साल का हो गया है और यह ऐसी अवस्था होती है जब सब कुछ कर गुजरने की ललक होती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड से उनका हमेशा भावनात्मक लगाव रहा है और जब उत्तराखण्ड का निर्माण हुआ था तब वह ही संयुक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Share Now

\