Ganga Dussehra 2020: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा के शुभअवसर पर देश वासियों को दी शुभकामनाएं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानि आज गंगा दशहरा के शुभअवसर पर देश वासियों को ट्वीट करते हुए बधाई दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय अध्यात्म, संस्कृति, समृद्धि और सौहार्द की सनातन स्रोत मां गंगा सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन और सतत सफलता प्रदान करें. गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार यानि आज गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2020) के शुभअवसर पर देश वासियों को ट्वीट करते हुए बधाई दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय अध्यात्म, संस्कृति, समृद्धि और सौहार्द की सनातन स्रोत मां गंगा सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन और सतत सफलता प्रदान करें. गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पुण्यसलिला, पापनाशिनी, मोक्ष प्रदायिनी, राष्ट्र नदी, भगवती भागीरथी मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस, दान एवं स्नान के महापर्व, "गंगा दशहरा" की सभी जनों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं. मां गंगा हम सबका कल्याण करें और उनका आशीर्वाद समस्त जगत को निरंतर प्राप्त होता रहे, ऐसी कामना है.'
बता दें हिंदू धर्म में पतित पावनी गंगा (Ganga) को मोक्ष दायिनी और पाप नाशिनी कहा गया है. माना जाता है कि गंगा नदी (Ganga River) में आस्था की डुबकी लगाने भर से मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है. हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का पर्व मनाया जाता है, जिसका विशेष महत्व है.
इस साल 1 जून को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा (Maa Ganga) धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान और दान (Ganga Snan And Daan) का विशेष महत्व बताया जाता है.