Ashok Chavan Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल!
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक शंकरराव चव्हाण ने विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया है. वहीं, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Ashok Chavan Resigns: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक शंकरराव चव्हाण ने विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया है. वहीं, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें राज्यसभा से टिकट दिया जा सकता है.
महाराष्ट्र में जारी तीव्र राजनीतिक गतिविधियों के बीच चव्हाण ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. इसके बाद वो गायब हो गए. उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में खुद को 'पूर्व विधायक' के रूप में रेखांकित किया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने अपने इस्तीफा देने के पीछे की वजह के बारे में किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है. यह भी पढ़े: Baba Siddiqui Joins NCP: कांग्रेस को झटका, बाबा सिद्दीकी ने थामा एनसीपी का दामन, अजित पवार की मौजूदगी में हुए शामिल
वहीं, इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वो अशोक चव्हाण द्वारा लिए गए इस औचक फैसले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग मंत्रणा कर सकते हैं.