Champawat By-Election: चंपावत उपचुनाव के रण में उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में किया प्रचार, धामी की मुश्किलें बढ़ी!

सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. उन्होंने देर शाम चंपावत पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार किया. पूर्व मुख्यमंत्री अगले पांच दिन चंपावत में ही रहकर चुनाव प्रचार को धार देंगे

चंपावत उपचुनाव के लिए उतरे पूर्व सीएम हरीश रावत (Photo Credits ANI)

Champawat By-Election: : सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. उन्होंने देर शाम चंपावत पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार किया. पूर्व मुख्यमंत्री अगले पांच दिन चंपावत में ही रहकर चुनाव प्रचार को धार देंगे. चंपावत विधानसभा सीट के लिए 31 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.  प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ केंद्रीय नेताओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सोमवार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी चंपावत पहुंचकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

चंपावत उप चुनाव में कांग्रेस प्रचार में कहीं भी सत्तारूढ़ दल से पीछे नहीं दिखना चाहती है. जैसा कि कुछ लोगों की ओर से प्रचार किया जा रहा था कि कांग्रेस ने भाजपा को वॉकओवर दे दिया. पार्टी ने इस तथ्य को कुप्रचार बताते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का दम दिखाया है. यही वजह है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान सहित तमाम नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं. यह भी पढ़े: Champawat by-Election: चुनाव प्रचार के लिए चम्पावत पहुंचे सीएम धामी, जनता से मांगा समर्थन

वहीं, एआईसीसी की ओर से प्रभारी देवेंद्र यादव का चुनाव प्रचार का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. प्रभारी यादव 24 से 27 मई तक चंपावत में ही रहकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के साथ रणनीतिक भूमिका निभाएंगे.

संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. हालांकि अभी इन नेताओं का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. शीघ्र केंद्रीय नेताओं का कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

Share Now

\