नई दिल्ली, 12 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर केंद्र की सरकार सवालों के घेरे में है. हालांकि इन तमाम विवादों के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसके लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. बताना चाहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज एक प्रेस वार्ता के जरिए अर्थव्यवस्था में तेजी आए इसे लेकर एलटीसी सहित कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने मांग को बढ़ाने के लिए एलटीसी कैश बाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस योजना लायी है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. सरकार की कई घोषणाओं के जरिए गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों को पूरा किया गया. आपूर्ति की बाधा को कम किया गया लेकिन उपभोक्ता मांग को अभी भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. यह भी पढ़े-GDP: निर्मला सीतारमण ने कोरोना को बताया 'एक्ट ऑफ गॉड', फिर खराब अर्थव्यवस्था पर सुब्रमण्यन स्वामी ने पूछ लिया ये सवाल
ANI का ट्वीट-
Consumer spending related proposal has two components- LTC Cash Voucher scheme and Special Festival Advance Scheme: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/j2dau026V2
— ANI (@ANI) October 12, 2020
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि सरकार 10 हजार रुपये सभी कर्मचारियों को बतौर स्पेशल फेस्टिवल एडवांस के तौर पर एक बार में देगी जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके.
Govt to give Rs 10,000 special festival advance all its employees as one-time measure to stimulate demand in the economy: FM
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2020
वित्त मंत्री ने बताया कि मांग को प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव के दो भाग हैं, पहला 'एलटीसी कैश वाउचर स्कीम' और दूसरा 'स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम' है. केंद्र ने जो बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें पहले एलटीसी के बदले कैश बाउचर सरकारी कर्मचारियों के लिए. दूसरा है इन्हें त्योहार के दौरान एडवांस देना शामिल है.