AtmaNirbhar Bharat Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज के संबोधन की तीन बड़ी बातें
कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. इस आर्थिक पैकेज को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त का ब्योरा सबके सामने दिया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. इस आर्थिक पैकेज को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज तीसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त का ब्योरा सबके सामने दिया है. इसी कड़ी में जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संबोधन की तीन बड़ी बातें-निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद की गई. साथ ही पीएम किसान निधि में 18700 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार तुरंत किसानों के लिए फार्म गेट के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना लेकर आई है. यह भी पढ़े-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस- कृषि का आधारभूत ढ़ांचा बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रूपये देगी सरकार
ANI का ट्वीट-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी. इस कार्यक्रम से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
ज्ञात हो कि कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण देश के अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं और कामकाज बंद होने के चलते अपने गृह राज्य लौटने को मजबूर हैं. केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को थोड़ी राहत देने का काम किया है. गुरूवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदुर अपने घर वापस जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें मनरेगा स्कीम के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही मनरेगा कि दिहाड़ी 182 से बढ़ाकर 202 रुपये करने का काम हमारी सरकार ने किया है. यह ही पढ़े-निर्मला सीतारमण ने किया आत्मनिर्भर भारत पैकेज की दूसरी किस्त का ऐलान, जानिए किसानों, प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंंडर्स और गरीबों को क्या मिला
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज की दूसरी किस्त की घोषणा की थी. इस पैकेज में किसानों, प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी वालों और छोटे कारोबारियों के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं.