नई दिल्ली, 3 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में जारी है. इसके साथ ही आज दोपहर 12 बजे से ही केंद्र के साथ किसान नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में सरकार की पूरी कोशिश यही है कि किसानों की हर समस्या का समाधान निकाला जाए. विज्ञान भवन में चल रही बैठक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार किसानों नेताओं ने बैठक में सरकार से कहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक चल रही है. इस दौरान किसान नेताओं ने सरकार को सुझाव दिया कि संसद के विशेष सत्र को बुलाया जाए और नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-उन्हें लोगों को गुमराह करने में नहीं मिलेगी सफलता
ANI का ट्वीट-
#UPDATE Farmer leaders' meeting with the central government at Vigyan Bhavan in Delhi: The farmer leaders suggest the government that a special session of the Parliament be called and the new farm laws be abolished.
— ANI (@ANI) December 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसानों ने बैठक में कृषि कानूनों से जुड़े जो भी सवाल उठाए हैं उसका जवाब उसका जवाब उन्हें दिया जा रहा है. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी आगे न हो. किसानों को बंगला साहिब गुरूद्वारे से चाय और नाश्ता विज्ञान भवन में पहुंचाया गया है.