Punjab: 'मुझे ऐसा लगा कि बिजली गिरी है': पंजाब के जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका, ग्रेनेड अटैक की आशंका (Watch Video)

पंजाब के जालंधर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर देर रात धमाका हुआ है.

Photo- @officeofssbadal/X

Jalandhar Grenade Attack: पंजाब के जालंधर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर देर रात धमाका हुआ है. यह धमाका सोमवार तड़के करीब 1 बजे हुआ, जिसकी आवाज सुनकर कालिया पहले तो इसे बिजली की गड़गड़ाहट समझ बैठे, लेकिन बाद में जब जानकारी मिली कि घर के बाहर धमाका हुआ है, तो उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मी को पुलिस स्टेशन भेजा.

घटना की सूचना मिलते ही जालंधर पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढें: पंजाब सरकार केजरीवाल-सिसोदिया का प्रचार करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही: भाजपा

BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका

ग्रेनेड अटैक की आशंका

'मुझे ऐसा लगा कि बिजली गिरी है'

'सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा'

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह ग्रेनेड हमला था या कोई अन्य विस्फोटक इस्तेमाल हुआ. धमाके के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही रिपोर्ट सामने आएगी.

पुलिस को शक है कि यह धमाका किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

धमाके पर मनोरंजन कालिया का बयान

अपने घर के बाहर धमाके पर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा, ''मैं सो रहा था और मुझे ऐसा लगा कि कोई बिजली गिरी है, लेकिन बाद में पता चला कि मेरे घर के बाहर धमाका हुआ है.''

Share Now

\