नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होने जा रहा है. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी का सिलसिला जोरों पर है. कुछ इसी तरह बीजेपी नेता (BJP Leader) कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक सभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी. चुनाव आयोग (Election Commission) मामले में संज्ञान लेते हुए विजयवर्गीय द्वारा दोनों नेताओं के खिलाफ किये गए टिप्पड़ी को लेकर सोमवार को नोटिस जारी कर 48 घंटे में अन्दर जवाब मांगा है.
दरअसल विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंदौर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर में 14 अक्टूबर को एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने "कमलनाथ और दिग्विजय, ये दोनों चुन्नू-मून्नू हैं (2018 में) जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तो इनकी सभाओं में कहीं 50, तो कहीं 100 लोगों की भीड़ होती थी." उन्होंने कहा कि दोनों कांग्रेस नेताओं ने एक पूर्व राजघराने में पैदा हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे खानदानी आदमी को अपना वचन पत्र (पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान जारी कांग्रेस का घोषणा पत्र) थमा दिया. सिंधिया चुन्नू-मुन्नू की बातों में आ गए. यह भी पढ़े: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का तंज, राहुल गांधी को बताया मानसिक रूप से गड़बड़
Election Commission of India has issued notice to BJP leader Kailash Vijayvargiya on his October 14 'Chunnu-Munnu' remark over Congress leaders Kamal Nath and Digvijaya Singh made at a rally in Madhya Pradesh.
ECI asks him to reply within 48 hours
— ANI (@ANI) October 26, 2020
इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. सज्जन वर्मा को यह नोटिस 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए लागू की गई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जारी किया है. वहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ 'आइटम' वाली टिप्पणी पर चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान इस तरह के शब्द या बयान का उपयोग नहीं करना चाहिए. (इनपुट भाषा)