मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल चुनाव होने हैं. इन राज्यों में कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनावी तैयारियां करने में लगी हैं.

चुनाव आयोग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग ने इसकी सारी तैयारियां कर ली हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि चुनाव आयोग शनिवार को देर 12.30 बजे पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन की डेट अनाउंस होने के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल चुनाव होने हैं. इन राज्यों में कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य क्षेत्रीय पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनावी तैयारियां करने में लगी हैं. यह भी पढ़े-ABP न्यूज- सी वोटर सर्वे: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की बहुमत की सरकार

गौरतलब है कि ABP न्यूज-सी वोटर ने तीनों राज्यों के चुनाव के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक तीनों राज्यों में BJP को झटका लग सकता है और कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है.

-मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल.

मध्य प्रदेश के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 40 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल सकता है और बीजेपी की शिवराज सरकार जा सकती है. लेकिन पीएम पद के लिए राज्य में 54 प्रतिशत लोगों को मोदी पसंद हैं वहीं राहुल गांधी को 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.

-मध्य प्रदेश में CM की पसंद कौन?

शिवराज सिंह चौहान- 42 %

ज्योतिरादित्य सिंधिया- 30%

कमलनाथ -7%

-राजस्थान का ओपिनियन पोल.

बता दें कि राजस्थान के ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत पहली पसंद हैं. उन्हें 41 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है वहीं सचिन पायलट 18 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. वहीं राजस्थान में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को 55 प्रतिशत जनता ने पसंद किया और राहुल गांधी 22 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 51 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

-राजस्थान में CM की पसंद कौन?

वसुंधरा- 24 %

अशोक गहलोत- 41 %

सचिन पायलट-18 %

-छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल.

छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह 34 प्रतिशत, अजीत जोगी 17 प्रतिशत और भूपेश बघेल 9 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. यहां भी प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी जनता की पहली पसंद हैं.

-छत्तीसगढ़ में CM की पसंद कौन?

रमन सिंह- 34 %

अजीत जोगी- 17%

भूपेश बघेल 9%

दूसरी तरफ पुरुष मतदान कर्मियों की घट रही संख्या को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाने का ऐलान किया गया है.

Share Now

\