दाऊद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक से ED कर रही पूछताछ, महाविकास अघाड़ी के नेता भड़के, केंद्र पर बोला हमला
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में एनसीपी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. उधर, ईडी (Enforcement Directorate) की पूछताछ से राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल ईडी की टीम आज (23 फरवरी) सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ अपने दफ़्तर ले गई. ठाकरे को बाहर करने के पवार के एजेंडे पर काम कर रहे संजय राउत : महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख
ईडी अधिकारीयों ने बताया कि 62 वर्षीय नेता मलिक यहां बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में सुबह आठ बजे पहुंचे और एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है. बताया जा रहा है कि सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है.
शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा “महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ईडी के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.” उन्होंने कहा “आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े. मैं एक-एक अफ़सर को एक्सपोज करूंगा.”
मलिक की गिरफ्तारी पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा “आज सुबह नवाब मलिक के यहां ईडी के लोग आए थे. बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ ईडी का नोटिस आएगा. आज वह हो गया है. महाविकास अघाड़ी के ख़िलाफ़ जो षड्यंत्र बीजेपी कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. कोई नोटिस नहीं आया.” एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ईडी अपने दफ़्तर लेकर गई है. इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है. यह महाराष्ट्र का अपमान है.
उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.
एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)