देश में मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के घर के बाहर भारतीय युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस मंदी को लेकर बयानबाजी कर सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी कांग्रेसी नेता लगातार अपने निशाने पर ले रहे है. इसी कड़ी में अब भारतीय युवक कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण के बाहर मंदी को लेकर प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस (Congress) मंदी को लेकर बयानबाजी कर सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को भी कांग्रेसी नेता लगातार अपने निशाने पर ले रहे है. इसी कड़ी में अब भारतीय युवक कांग्रेस (Youth Congress) ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बाहर मंदी को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और वित्त मंत्री के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. वही गुरूवार को सीतारमण ने कहा कि हमने बैंको से सार्वजनिक लोन बढ़ाने का निर्देश दिया है. क्योंकि अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए यह जरूरी कदम है.
बता दें कि इससे पहले निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक बयान में कहा था कि आजकल लोग ओला-उबर (Ola-Uber) का उपयोग करना पसंद करते हैं. इसलिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है, यही कारण है कि लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या उबर को तवज्जो दे रहे हैं. निर्मला के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथ लिया था. यह भी पढ़े-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-कर्ज देने के लिए बैंकों, एनबीएफसी की 200 जिलों में होंगी खुली बैठकें
भारतीय युवक कांग्रेस ने किया निर्मला सीतारमण के घर के बाहर प्रदर्शन-
कांग्रेस की तरफ से राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दोनों ने ट्वीट कर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर बड़ा हमला बोला था. प्रियंका गांधी ने कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने बोला कि Ola-Uber ने रोजगार बढ़ाए हैं और अब बोला जा रहा है कि Ola-Uber की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है. उन्होंने आगे सवाल पूछा था कि बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में इतनी Confused क्यों है? राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि Millennials को लेकर गुमराह किया जा रहा है.