मध्यप्रदेश: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, शिवराज सिंह ने कहा- झूठ बोलना उनकी आदत
दिग्विजय सिंह व शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits IANS)

भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सोमवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा कांग्रेस के विधायकों को खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivaraj Singh Chouhan) और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं. लेकिनये मध्यप्रदेश के विधायक कर्नाटक से नहीं हैं. शायद उन्हने नहीं मालूम कि यहां के विधायक बिकाऊ नहीं हैं.

मीडिया में बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि "मैं बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगाता. इन दोनों नेताओं में एक सीएम तो दूसरा उप मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है. शिवराज और नरोत्तम कांग्रेस विधायकों को फोन कर रहे हैं और खुलेआम पैसों के पेशकश कर रहे हैं. विधायकों को वे लालच देते हुए कहा रहा कि 5 करोड़ अभी ले लो, दूसरी किश्त राज्यसभा चुनाव में और तीसरी किश्त सरकार गिराने पर आपको दी जाएगी. हालांकि दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक का सियासी संकट: स्पीकर रमेश कुमार ने कहा 13 में से 8 विधायकों का इस्तीफा कानूनन सही नहीं, अब तक किसी ने नहीं मांगा मुलाकात का समय

शिवराज सिंह चौहान का बयान:

बता दें कि यह पहला मौक़ा नहीं है. जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया हो. इसके पहले जनवरी 2019 में भी बीजेपी के नेताओं द्वारा कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगा चुके हैं. उस समय उन्होंने कहा था कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस के विधायकों को खरीद फरोख के लिए 100- 100 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे हैं.