Delhi: भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- मेरी छवि को खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपये
राहुल ने अपनी छवि को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए पीएम मोदी ने हजारों करोड़ खर्च किए हैं. इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया और कहा, ‘जब मैंने किसानों की बात उठाई तो सभी मेरे पीछे पड़ गए.’
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुई. शाम को राहुल गांधी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं, लेकिन हमारी बात नहीं दिखाते हैं. इनकी लगाम कहीं और है, लेकिन चैनेल में 24 घंटे हिन्दू मुस्लिम करते रहते हैं. Bharat Jodo Yatra: अभिनेता Kamal Hassan भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, राहुल गांधी के साथ आगे बढ़ रहा कारवां
राहुल ने आगे कहा, ‘मीडिया चैनल टीवी पर मुहब्बत की बात नहीं करता. जेब काटी जाती है तो जेबकतरा पहले आपके ध्यान को भटकाता है, ठीक वही किया जा रहा है. ये अडानी अम्बानी की सरकार है, उनको फायदा पहुंचाया जा रहा है.’
राहुल ने केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है, ‘हिंदुस्तान के पीएम पर भी लगाम लगी है. एयरपोर्ट, पोर्ट, लाल किला सारे पब्लिक सेक्टर उनके हैं. ताजमहल भी चला जायेगा. मोबाइल भी उनके हैं जिनकी पीएम पर लगाम है.’
राहुल ने अपनी छवि को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए पीएम मोदी ने हजारों करोड़ खर्च किए हैं. इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया और कहा, ‘जब मैंने किसानों की बात उठाई तो सभी मेरे पीछे पड़ गए.’ वहीं भारत चीन के बीच हुए सीमा विवाद पर कहा, ‘चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. पीएम कहते हैं कि हमारी जमीन पर कोई नहीं आया.’ उन्होंने देश को सबल बनाने पर जोर दिया और बोले, ‘मैं वो भारत चाहता हूं कि कोई बीजिंग में जूता खरीदे तो उस पर लिखा हो मेड इन इंडिया.’
राहुल ने नोटबंधी के मुद्दे पर कहा, ‘हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़ यूं ही दिया जाता है. लेकिन जब हमारा युवा बैंक पहुंचता है तो उसे वहां से निकाल दिया जाता है. नोटबंदी और जीएसटी छोटे व्यापारियों को खत्म करने के खतरनाक हथियार हैं. छोटे व्यापारियों को खत्म किया जा रहा है. यह सब अडानी-अंबानी के लिए हो रहा है. ‘