दिल्ली: AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर CBI का छापा, केजरीवाल ने पूछा- आखिर 'PM चाहते क्या हैं?'

CBI ने सत्येंद्र जैन और एसके श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस छापे को असंवैधानिक बताया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पूछा कि पीएम आखिर चाहते क्या हैं?

अरविंद केजरीवाल, सत्‍येंद्र जैन और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-PTI/Facebook)

नई दिल्ली: दिल्ली में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के घर पर बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा. सीबीआई की टीम ने दिल्‍ली के अलग-अलग योजनाओं के लिए भर्ती की गई क्रिएटिव डिजाइनर की टीम को लेकर यह कार्रवाई की. अब इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गयी है. छापे की जानकारी जैन ने खुद ट्वीट कर दी. स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अन्य परियोजनाओं के डिजाइन के लिए मैंने क्रिएटिव डिजायनर टीम की सेवाएं लीं थी और इस टीम से जुड़े सभी लोगों को सीबीआई ने वहां से चले जाने को मजबूर कर दिया. मामले पर सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी तुरंत ट्वीट किया.  उन्होंने इसके लिए सीधे PM नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने लिखा कि पीएम मोदी क्या चाहते हैं?

बता दें कि CBI ने सत्येंद्र जैन और एसके श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस छापे को असंवैधानिक बताया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पूछा कि पीएम आखिर चाहते क्या हैं?

इस मामले पर दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "सत्येंद्र जैन के घर सुबह सुबह सीबीआई की रेड चल रही है. आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक आदि के डिजाइन के लिए 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं. पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते-जाते CBI को ये मामला सौंपा था. जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई क्लोज़ कर चुकी है.

Share Now

\