दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ अहम बैठक की

पूरी दुनिया में कहर ढा रहे कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व परेशान है. देश में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर आ चूका है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण से राज्य सरकार परेशान है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कहर ढा रहे कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व परेशान है. देश में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर आ चूका है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण से राज्य सरकार परेशान है. राज्य में बढ़ रहे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार यानि आज दिल्ली के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ एक अहम बैठक की.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 हजार 6 सौ 52 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से 58 लोगों की मौत हुई है. राज्य में आज आए नए मामलों के साथ ही अब कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हजार 4 सौ 7 हो गई है, वहीं इस महामारी के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हजार 5 सौ 45 हो गई है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली के बालक राम अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदी महिला कर्मचारी, मौत

दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के अनुसार गुरुवार को राजधानी में 5 हजार 8 सौ 96 आरटी-पीसीआर और 14 हजार 3 सौ 29 रैपिड एंटीजन जांच किए गए हैं. दिल्ली में अब तक कोविड-19 (COVID-19) की कुल 7 लाख 56 हजार 6 सौ 61 जांच की गई है.

Share Now

\