दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ी तो Odd Even की बढ़ा सकते हैं अवधि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर वायु गुणवत्ता आगे बिगड़ती रही तो ऑड-ईवन योजना को आगे तक जारी रखा जा सकता है. केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण दुनिया के सामने देश की छवि की भी चिंता है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि अगर वायु गुणवत्ता आगे बिगड़ती रही तो ऑड-ईवन (Odd Even) योजना को आगे तक जारी रखा जा सकता है. केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण दुनिया के सामने देश की छवि की भी चिंता है.

उन्होंने कहा, "जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं." केजरीवाल ने कहा कि पिछले महीने जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दिल्ली में थीं तब चारों तरफ धुंध था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- 11 और 12 नवंबर को नहीं लागू होगा ऑड-ईवन

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और अगर यहां इतना धुंध है, तो दुनिया में क्या संदेश जा रहा है. मर्केल जब यहां थीं तब चारों तरफ धुंध था. उससे क्या संदेश गया होगा?" दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यहां चार नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की है.

Share Now

\