Coronavirus: सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया
राजधानी दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार यानि आज प्रदेश में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. बता दें कि देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक मौत कहीं हुई है तो वह राजधानी दिल्ली है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने सोमवार यानि आज प्रदेश में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital) का दौरा किया. बता दें कि देश में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक मौत कहीं हुई है तो वह राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में अबतक कोरोना महामारी के चपेट में आने से 3 हजार 67 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 25 हजार 38 है, जबकि 71 हजार 3 सौ 39 लोग ठीक हुए हैं.
इससे पहले आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है. भले ही दिल्ली में मरीजों की संख्या लगभग एक लाख हो चुकी है लेकिन राहत वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 72 हजार लोग ठीक हो चुके है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन अधिकत्तर लोग ठीक हो जा रहे हैं. पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और सुधार हुआ है. जैसे जून के महीने में 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो 35 मरीज आते थे. अब 100 लोगों का करते हैं तो 11 मरीज आते हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: AIIMS की चौथी मंजिल से कूदा COVID-19 पॉजिटिव मरीज, ICU में भर्ती
इसके अलावा सीएम केजरीवाल अस्पतालों से अपील की है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें. ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद से पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा नहीं देखा गया है.
उन्होंने आगे कहा कि जब तक कोरोना महामारी की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक इसका कोई इलाज नहीं है. हालांकि इस बीमारी में प्लाज्मा थेरेपी काफी मददगार साबित हो रही है.