दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी नेता विजय गोयल के घर के बाहर धरने पर बैठे AAP सांसद संजय सिंह

देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पूरी तरह से जुट गयी है. कोई भी पार्टी एक दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है. सोमवार को आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तमाम नेताओं सहित कई कार्यकर्ता को लेकर विजय गोयल के घर के बाहर सवाल का जवाब जानने के लिए धरने पर बैठे है.

AAP सांसद संजय सिंह Photo credits ANI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी (BJP),आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party), कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से जुट गयी है. कोई भी पार्टी एक दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने बीजेपी से सवाल पूछा था कि वो आनेवाले चुनाव में किसे मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने जा रही है. संजय सिंह ने विजय गोयल (Vijay Goel) से यह भी पूछा कि क्या बीजेपी 200 यूनिट फ्री बिजली देने और दिल्ली के लोगों का बकाया पानी का बिल माफ करने के पक्ष में है? लेकिन विजय गोयल ने इन सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया.

जिसके बाद सोमवार को आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) तमाम नेताओं के साथ विजय गोयल (Vijay Goel) के घर के बाहर पहुंच गए. लेकिन गोयल घर पर नहीं थे. लिहाजा संजय सिंह, आप नेता दिलीप पांडे सहित कई कार्यकर्ता सवाल का जवाब जानने के लिए उनके घर के बाहर धरने पर बैठे है. यह भी पढ़े-आप नेता संजय सिंह का बयान, कहा- मोदी सरकार को सत्ता से रोकने के लिये सपा- बसपा का गठबंधन सकारात्मक पहल

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पानी का बकाया बिल माफ करने का ऐलान किया. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जिन लोगों ने 5-7 सालों से पानी का बकाया बिल नहीं जमा किया है उनका बिल माफ किया जाता है. इस फैसले के बाद से ही विपक्ष में बैठी बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

Share Now

\