नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 7 राज्यों में 43 पुलों का उद्घाटन, तवांग में रखेंगे सुरंग की आधारशिला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 सीमावर्ती और केन्द्र शासित प्रदेशों में 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अरुणाचल प्रदेश में एक बेहद महत्वपूर्ण सुरंग की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी बुधवार को रक्षा प्रवक्ता ने दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits ANI)

गुवाहाटी, 24 सितंबर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 सीमावर्ती और केन्द्र शासित प्रदेशों में 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक बेहद महत्वपूर्ण सुरंग की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी बुधवार को रक्षा प्रवक्ता ने दी.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष वर्धन पांडे (Harsh Vardhan Pandey) ने कहा कि सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए 43 पुलों में से 10 जम्मू और कश्मीर में, 8 उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में, 7 लद्दाख में, 4 पंजाब और सिक्किम में और 2 हिमाचल प्रदेश में हैं.

यह भी पढ़ें: Farm Bills 2020: कृषि बिल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- देश के किसानों को किया जा रहा गुमराह, MSP और APMC नहीं होगा खत्म

उन्होंने आगे बताया कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश के तवांग में  की आधारशिला भी रखेंगे. यह सुरंग राज्य की राजधानी ईटानगर से 448 किमी उत्तर-पश्चिम में और चीन की सीमा से लगे तवांग तक की यात्रा के समय को कम कर देगी.

Share Now

\