UP: कोर्ट ने CM योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, जज बोले- इस सरकार में कोई दंगा नहीं भड़का सकता

न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने 2010 के बरेली दंगा मामले में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर को तलब करते हुए यह टिप्पणी की.

UP: कोर्ट ने CM योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की, जज बोले- इस सरकार में कोई दंगा नहीं भड़का सकता
CM Yogi | Credit- ANI

बरेली एक अदालत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की. कोर्ट ने कहा कि  वह एक धार्मिक व्यक्ति के आदर्श उदाहरण हैं, जो समर्पण और बलिदान के साथ सत्ता की कुर्सी पर बैठे हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर ने 2010 के बरेली दंगा मामले में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रज़म को तलब करते हुए यह टिप्पणी की.

योगी सरकार ना होती तो दंगा भड़क सकता था

कोर्ट ने कहा कि ''भारत में दंगों का मुख्य कारण यह है कि यहां के राजनीतिक दल एक विशेष धर्म के तुष्टीकरण में लगे हुए हैं, जिसके कारण उस विशेष धर्म के प्रमुख लोगों का मनोबल इतना बढ़ जाता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मौलवी सांप्रदायिक दंगों के पीछे का मास्टरमाइंड था. न्यायाधीश ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार नहीं होती तो रज़म के हालिया भाषण से राज्य में एक और दंगा भड़क सकता था.

कोर्ट ने कहा कि "यदि कोई धार्मिक व्यक्ति सत्ता के आसन पर बैठता है, तो उसे बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं, जैसा कि दार्शनिक प्लेटो ने अपनी पुस्तक रिपब्लिक में दार्शनिक राजा की अवधारणा में प्रतिपादित किया है. प्लेटो ने कहा था कि हमारे शहर में दुखों का कोई अंत नहीं होगा. जब तक दार्शनिक राजा नहीं बन जाते.

न्यायाधीश ने कहा- 'सत्ता का मुखिया धार्मिक व्यक्ति होना चाहिए, क्योंकि धार्मिक व्यक्ति का जीवन भोग का नहीं बल्कि त्याग और समर्पण का होता है. उदाहरण के तौर पर महान सिद्धपीठ गोरखनाथ मंदिर के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत बाबा श्री योगी आदित्यनाथ जी. जो वर्तमान में हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं, उन्होंने उपरोक्त अवधारणा को सच साबित कर दिया है.''

न्यायाधीश ने कहा कि एक विशेष धार्मिक समुदाय के तुष्टीकरण के कारण भारत को दंगों का सामना करना पड़ता है. जज ने कहा- भारतीय न्यायिक प्रणाली में लोगों को न्याय पाने में वर्षों लग जाते हैं जिसके कारण दंगाइयों को दंगे करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है क्योंकि उन्हें लगता है कि न्यायपालिका द्वारा उन्हें दंडित किए जाने की संभावना नहीं है.


संबंधित खबरें

Pratistha Dwadashi: 11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी, भजन भी होगा लॉन्च

महाराष्ट्र में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, CM फडणवीस का लक्ष्य बनाएंगे डेढ़ करोड़ नए सदस्य

Bihar: विरोधियों पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- उन लोगों ने कोई काम नहीं किया

UP: "मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं", बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रदेश में हर दिन 50 हजार गायों को काटे जाने का किया दावा (Watch Video)

\