Coronavirus Vaccine Update in India: निर्मला सीतारमण ने कहा-भारत में 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर, अगर वैज्ञानिक बोले तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन करने के लिए तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर वोटरों को लुभाने में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ देश में कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है. इसी बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में आज बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर हैं.

निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर वोटरों को लुभाने में जुटी हुई हैं. दूसरी तरफ देश में कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है. इसी बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पटना में आज बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में 3 वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) उत्पादन की कगार पर हैं. अगर वैज्ञानिक बोले तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन करने के लिए तैयार हैं.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में कम से कम 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर आ गए हैं. अगर वैज्ञानिक बोलते हैं कि वैक्सीन ठीक है और उत्पादन कर सकते हैं तो हम बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए तैयार हैं. देश में वैक्सीन का उत्पादन उस स्तर पर होगा जिससे​ बिहार में सबको मुफ्त में वैक्सीन मिल जाए. यह भी पढ़ें-Coronavirus Vaccine Update: PM मोदी ने सीरो सर्वे और दवाओं के बारे में अफसरों से की चर्चा, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का लिया जायजा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि निर्मला सीतारमण का यह बयान कई मायनों में खास है. अगर कोरोना की वैक्सीन जल्द ही भारत में आती है तो इससे लगातार बढ़ते मामलों में कमी आएगी. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 77 लाख 6 हजार 947 पहुंच गई है. भारत में कोरोना के 7 लाख 15 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 1 लाख 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. सबसे राहत की बात यह है कि 68 लाख 74 हजार 519 लोग इस खतरनाक वायरस से जंग जीत चुके हैं.

Share Now

Tags

corona Vaccine Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Vaccine Update covid-19 Global Epidemic COVID-19 Vaccine Research COVID-19 वैक्सीन COVID-19 वैक्सीन अपडेट Delhi live breaking news headlines Lockdown Novel new delhi PM Narendra Modi Social Distancing Vaccine ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस वैक्सीन कोरोना वायरस से मौत कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल क्वारंटाइन सेंटर नई दिल्ली निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 बीजेपी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोशल डिस्टेंसिंग स्वास्थ्य मंत्रालय हॉटस्पॉट जोन

\