दिल्ली चुनावों के नतीजों से पहले कांग्रेस ने बनाया पॉलिटिकल ऑस्कर अवार्ड, मनोज तिवारी को बताया बेस्ट कॉमिक एक्टर
कांग्रेस का पॉलिटिकल ऑस्कर अवार्ड (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: हॉलीवुड (Hollywood) के सबसे मशहूर अवार्ड ऑस्कर 2020 (Oscars 2020) के विजेताओं का ऐलान होने के बाद एक ओर जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इससे कांग्रेस (Congress) ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी बीजेपी (BJP) पर निशाने साधने का जरिया ढूढ निकला है. कांग्रेस ने लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में डॉल्बी थिएटर (Dolby Theatre) में आयोजित ऑस्कर 2020 से प्रेरित राजनीतिक पुरस्कारों की घोषणा की. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा गया है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा गया है.

कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल (@INCIndia) के जरिए कई वीडियो शेयर किए है. इसमें कांग्रेस ने अपने प्रतिद्वंद्वी नेताओं को राजनीति के बेस्ट कॉमेडियन से लेकर बेस्ट एक्शन रोल तक का अवार्ड्स सौंपा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

कांग्रेस पार्टी ने एक्शन भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पीएम मोदी को पुरस्कार दिया. जबकि इसमें पीएम मोदी के अलावा बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर और योगी आदित्यनाथ भी नामित थे.

जबकि निगेटिव किरदार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का विजेता केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह को बनाया गया है. शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ और अनुराग ठाकुर को भी इसके लिए नामित किया गया था.

कॉमेडिक किरदार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बीजेपी के दिल्ली प्रभारी मनोज तिवारी को बताया गया है. जबकि इस श्रेणी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी नामित किया गया है.

वहीं, एक नाटकीय भूमिका ड्रामेटिक किरदार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दिया गया है. इस क्षेणी में केजरीवाल के अलावा पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को भी नामित किया गया. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद हजारों लोगों ने रीट्वीट और लाइक किए.