Bihar Elections 2020: बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीति पार्टियां अपने उम्मदीवारों की सूची जारी कर रही हैं. महागठबंधन के तहत बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) अपने 21 उम्मीदवारों की पहले चरण के चुनाव के लिए आज लिस्ट जारी किया है. पहले चरण के लिए जारी उम्मीदवारों में वजीरगंज से शशि शेखर, बरबीघा से गजानंद शाही, वारिसलीगंज से सतीश कुमार सिंह उर्फ मनटन सिंह, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, हिसुआ से नीतू कुमारी, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह, सिकंदरा से सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, बक्सर से मुन्ना तिवारी, बिक्रम से सिद्धार्थ को टिकट दिया गया है.
वहीं इसके पहले आरजेडी की तरफ से पहली सूची जारी किया जा चुका हैं. जिसमें नोखा विधानसभा सीट से अनिता देवी, चकाई से सावित्री देवी, जमुई से विजय प्रकाश यादव, जहानाबाद से सुदेय यादव, रामगढ़ से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी और शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया है. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन से नाता तोड़ चुकी VIP बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर लडे़गी चुनाव
Congress party releases a list of 21 candidates for the first phase of upcoming #BiharElections2020. pic.twitter.com/Nk8vSsOFsB
— ANI (@ANI) October 7, 2020
बिहार में गठबंधन के तहत आरजेडी जहां 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं महागठबंधन के तहत कांग्रेस को 70 सीट मिलें हैं. वहीं आरजेडी अपने कोटे से सीपीएम को 4 सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी हैं.
बता दें कि बिहार में पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे के लिए 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 10 नवंबर को किये जाएंगे.