Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा-कोरोना की वैक्सीन आपको कब मिलेगी यह जानने के लिए देखें राज्य के चुनाव की तारीख
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) का प्रचार अपने चरम पर है. हर पार्टी जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए कई लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (Bihar BJP Manifesto) जारी कर दिया. लेकिन बीजेपी की घोषणापत्र के बाद राज्य के साथ देश का सियासी माहौल गरमा गया और विरोधी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. दरअसल बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का मुफ्त टीकाकरण का वादा किया है. जो विरोधी पार्टियों को रास नहीं आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) का प्रचार अपने चरम पर है. हर पार्टी जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए कई लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (Bihar BJP Manifesto) जारी कर दिया. लेकिन बीजेपी की घोषणापत्र के बाद राज्य के साथ देश का सियासी माहौल गरमा गया और विरोधी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. दरअसल बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का मुफ्त टीकाकरण का वादा किया है. जो विरोधी पार्टियों को रास नहीं आ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने भारत सरकार ने COVID-19 को पहुंचाने की रणनीति की घोषणा की है. कृपया राज्य के हिसाब से चुनाव देख लें कि आपको कब मिलेगा. वहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन तो ऐसी घोषणा यूपी (Uttar Pradesh) सहित अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई. चुनावों में जनता इसका जवाब देगी. यह भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on COVID-19 Vaccine: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन तो ऐसी घोषणा यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की, चुनावों में जनता देगी जवाब.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था, कि जैसे ही कोरोना वैक्सीन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा, बिहार में हर शख्स को मुफ्त वैक्सीन मिलेगा. हमारे चुनावी मेनिफेस्टो में यह हमारा पहला वादा है. जो विरोधी दलों को जरा भी रास नहीं आई और सभी बीजेपी की सरकार पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया.