महाराष्ट्र के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा, लोकसभा में राहुल गांधी बोले- लोकतंत्र की हत्या हुई
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. राहुल ने कहा कि मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन अभी सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक घटनाक्रम का असर सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में भी दिखाई दिया. संसद के चल रहे मौजूदा सत्र में महाराष्ट्र के उलटफेर पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक साथ खड़ी है. सोमवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी को घेरा. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है. राहुल ने कहा कि मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन अभी सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है.
वहीं दूसरी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता लगातार संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में नेता हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैनर पर लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो, हॉर्स ट्रेडिंग रोकने, अबकी बार बेइमानों की सरकार नहीं चलेगी जैसी लाइन लिखी गई हैं. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: SC में सुनवाई के बीच शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा.
लोकतंत्र की हत्या हुई है-
संसद परिसर में प्रदर्शन-
एक और सदन में महाराष्ट्र मुद्दा गर्माया हुआ है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई जारी है.सुप्रीम कोर्ट में इस वक्त तीखी बहस चल रही है. कपिल सिब्बल ने मांग की है कि महाराष्ट्र पर फैसला जल्द होना चाहिए. कपिल सिब्बल ने कहा कि 22 की रात को प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने सरकार बनाने की बात कही. सभी ने कहा कि उद्धव सीएम होंगे लेकिन सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली. सुबह सवा 5 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया और शपथ दिलवा दी गई. इन सबका का खुलासा होना चाहिए.