कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की हौसला आफजाई की, कहा- पूरा देश आपके साथ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में आए बाढ़ से जूझ रहे लोगों की हौसला आफजाई करते हुए शनिवार को कहा कि पूरा देश उनके साथ है. यह उद्यान 2,200 से अधिक एक सींग वाले भारतीय गैंडों का घर था. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, 36 लाख बाढ़ प्रभावित लोगों में से करीब 22 लाख लोग चार जिलों के हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली, 18 जुलाई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असम में आए बाढ़ से जूझ रहे लोगों की हौसला आफजाई करते हुए शनिवार को कहा कि पूरा देश उनके साथ है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट में कहा, "पूरा देश असम के साथ है. असम के लोग इस समस्या का सामना धैर्य और उनके आत्मनिर्णय स्वभाव के साथ कर रहे हैं और वे इस आपदा से जरूर उबरेंगे. मैं पूरे कांग्रेस कार्यकतार्ओं से अपील करता हूं कि वे हर संभव मदद करें."

असम में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही. वहीं पांच और मौतों की सूचना सामने आई, जिससे मानसून के कहर में मरने वाले लोगों की संख्या 76 हो गई. बाढ़ से राज्य के 33 जिलों में से 28 जिलों के करीब 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: असम में बाढ़ का कहर: 45 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 30 जिलों में अब तक 59 लोगों की हुई मौत

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों के अनुसार, 36 लाख बाढ़ प्रभावित लोगों में से करीब 22 लाख लोग चार जिलों के हैं, जिसमें धुबरी (8,92,109), गोलपारा (4,43,768), बारपेटा (4,29,708) ) और मोरीगांव (4,24,541) है.

वन विभाग और एएसडीएमए अधिकारियों ने यह भी बताया कि बाढ़ से करीब 86 जानवर मारे गए हैं, जबकि विश्व के प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के 95 प्रतिशत हिस्से के बाढ़ में डूबने के बाद 125 जानवरों को बचाया गया है. यह उद्यान 2,200 से अधिक एक सींग वाले भारतीय गैंडों का घर था.

Share Now

\