हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सीएम खट्टर के सोनिया गांधी वाले बयान पर कांग्रेस नेता नितिन राउत ने किया पलटवार
महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत ने कहा कि मनोहरलाल खट्टर को इस तरह का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में देने चाहिए. जिन्होंने देश की जनता के साथ रोजगार का वादा किया था. लेकिन पूरा नहीं किया. इसलिए वह मनोहर लाल खट्टर को कहना चाहेंगे कि वह खट्टर नहीं खच्चर हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एक दिन पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी को कांग्रेस की अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि नया कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. राहुल के जिस निर्णय का हमने ने स्वागत किया था. वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए यह अच्छा फैसला था. लेकिन तीन महीने महीने हुआ ऐसे हुआ कि सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया. यह तो वहीं हुआ कि जैसे खोदा पहाड़, निकली चुहिया, वह भी मरी हुई. सीएम मनोहरलाल खट्टर के जिस बयान का कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कड़े शब्दों में आलोचना की है. उन्होंने खट्टर पर पलटवार करते हुए उन्हें खच्चर कहा है.
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत (Nitin Raut) ने कहा कि मनोहरलाल खट्टर को इस तरह का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में देने चाहिए. जिन्होंने देश की जनता के साथ रोजगार का वादा किया था. लेकिन पूरा नहीं किया. इसलिए वह मनोहर लाल खट्टर को कहना चाहेंगे कि वह खट्टर नहीं खच्चर हैं. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज जनसभा को करेंगे संबोधित
देंखे वीडियो:
बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं. जिन सीटों और 21 अक्टूबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी. ज्ञात हो कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 सीटों में 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने सूबे की कमान मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाकर सौंपी थी.