CM Nayab Saini Congratulates Manu Bhaker: सीएम नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर को दी बधाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को संत शिरोमणि वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचें. यहां उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर को बधाई दी.

Photo Credit: X

CM Nayab Saini Congratulates Manu Bhaker:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को संत शिरोमणि वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचें. यहां उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा, “पेरिस ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी मेडल की झड़ी लगाने वाले हैं. भाकर ने पहला मेडल लाकर देश का मान वैश्विक मंच पर बढ़ाया है. भाकर ने तिरंगे का मान बढ़ाया है, इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं.” उन्होंने कहा, “विपक्ष लगातार बेवजह के मुद्दों को लेकर राजनीति करने में लगा हुआ है. वे राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिले. अभी महज सात हजार युवाओं को ही नौकरी दी गई है और छह हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में है. हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को अपने ही प्रदेश में नौकरी मिले, ताकि उन्हें किसी दूसरे राज्य में न जाना पड़े और वो नौकरी के साथ अपने परिवार के बीच ही रह सकें.” राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नहीं बोले देने जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मुझे लगता है कि बात का बतंगड़ नहीं बनाया जाना चाहिए. हर जगह, हर विषय को लेकर राजनीति करना उचित नहीं रहेगा.” यह भी पढ़ें: Badminton At Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में बेल्जियम के जूलियन कार्रागी को 21-19, 21-14 से हराया

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिगूफा छोड़ा था कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए, तो संविधान के मूल सिद्धांतों को बदल देंगे, लेकिन कांग्रेस ने जितना संविधान का कुठाराघात किया है, उतना किसी और ने नहीं किया.” इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वाल्मीकि धर्मशाला का शिलान्यास किया. उन्होंने इसके लिए 21 लाख रुपए का अनुदान दिया, जबकि सांसद नवीन जिंदल ने 11 लाख व मंदिर परिसर में शेड बनवाने का ऐलान किया. इसके साथ राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने अपने कोटे से 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की.

Share Now

\