महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी के निधन पर सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

देश के महान पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का गुरूवार यानि आज कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. चुन्नी गोस्वामी के निधन की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. गोस्वामी के निधन के पश्चात् पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है.

ममता बनर्जी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: देश के महान पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी (Chuni Goswami) का गुरूवार यानि आज कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की वजह से निधन हो गया. चुन्नी गोस्वामी के निधन की खबर मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. गोस्वामी के निधन के पश्चात् पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दुख जताया है. बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मुझे यह जानकर गहरा दुख हुआ कि फुटबॉल के दिग्गज चूनी गोस्वामी अब नहीं रहे. एक असली स्टार और एक फुटबॉल आइकन, वह उन महानतम खिलाड़ियों में से थे जिन्हें भारतीय फुटबॉल ने कभी देखा है. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.'

बता दें कि चुन्नी गोस्वामी एक फुटबॉलर के रूप में बंगाल के लिए 47 व भारत के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. चुन्नी गोस्वामी का नाम भारतीय फुटबॉल के इतिहास में बहुत ही इज्जत से लिया जाता है.

यह भी पढ़ें- पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, पद्मश्री पुरस्कार से किया जा चुका है सम्मानित

चुन्नी गोस्वामी ने साल 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में उस भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया, जिसने पहली बार एशियाई स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें 1963 में 'अर्जुन पुरस्कार' प्रदान किया गया तथा 1983 में उन्हें 'पद्मश्री' देकर सम्मानित किया गया था. चुन्नी गोस्वामी को साल 1958 में वेटरंस स्पोर्टस क्लब कलकत्ता द्वारा 'बेस्ट फुटबॉलर' सम्मान से सम्मानित किया गया था.

Share Now

\