CM कमलनाथ का इंदौर दौरा निरस्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का रविवार को प्रस्तावित इंदौर दौरा निरस्त कर दिया गया है. अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देजनर यह दौरा स्थगित किया गया है.

CM कमलनाथ का इंदौर दौरा निरस्त
सीएम कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का रविवार को प्रस्तावित इंदौर दौरा निरस्त कर दिया गया है. अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देजनर यह दौरा स्थगित किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि रविवार को श्रीगुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मैाके पर इंदौर में नगर कीर्तन का कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होने वाले थे.

श्रीगुरु सिंध सभा ने अयोध्या मामले पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर नगर कीर्तन स्थगित किया है. वहीं कमलनाथ आईटीए कार्यक्रम में भी शिकरत नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा- केंद्र सरकार राज्यों को प्रोत्साहन देने की निभाए भूमिका

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को जबलपुर और मंडला का प्रवास अयोध्या रामजन्म भूमि मामले को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर निरस्त कर दिया गया था.


संबंधित खबरें

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए : कमलनाथ

Digvijay Singh On BJP: अमरवाड़ा से भाजपा जीती तो जनता विकास से धो बैठेगी हाथ

भाजपा की मंशा संविधान बदलकर आरक्षण छीनने की: कमल नाथ

Deepak Saxena Joins BJP: मध्य प्रदेश में कमलनाथ को बड़ा झटका, करीबी रहे दीपक सक्सेना BJP में शामिल

\