Assembly Elections 2022: CM केजरीवाल ने प्रचार के लिए मांगी मदद, Video Viral करने वालों साथ करेंगे डिनर
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए दिल्लीवासियों से मदद (Help) मांगी है. केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा है कि वे अपने परिचितों को दिल्ली सरकार की प्रशंसा वाली वीडियो (Video) बनाकर भेजें.
Dinner with Arvind kejriwal, नई दिल्ली,24 जनवरी: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आगामी चार राज्यों के विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए दिल्लीवासियों से मदद (Help) मांगी है. केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा है कि वे इन राज्यों में रहने वाले अपने परिचितों को दिल्ली सरकार की प्रशंसा वाली वीडियो (Video) बनाकर भेजें, जिससे इन राज्यों में रहने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के कामकाज को लेकर जानकारी मिल सके. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ईडी: मुख्यमंत्री केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा है कि जिन दिल्लीवासियों के वीडियो सबसे अधिक वायरल (Viral Video) होंगे, ऐसे 50 लोगों से वह चुनाव के बाद डिनर (Dinner with Arvind kejriwal) पर मुलाकात करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,मैं दिल्ली के लोगों से एक अपील करना चाहता हूं. पिछले 7 सालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ढेरों शानदार काम किए. इन कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में होती है.
उन्होंने कहा "दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए इंग्लैंड से लोग आए, दिल्ली का स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आई. दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी है. यह सब हम इसलिए कर पाए क्योंकि आपने दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया."
केजरीवाल ने कहा कि आप हमें बार-बार चुन रहे हैं क्योंकि आप हमारे काम से खुश हैं. स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़के दिल्ली के लोगों को हमने खूब सुविधाएं दी हैं. अब क्या आप चाहते हैं कि जैसे दिल्ली में अच्छे काम हुए हैं वैसे ही अच्छे काम बाकी देश में भी होने चाहिए. बाकी देश के स्कूल, अस्पताल भी अच्छे होने चाहिए, बाकी देश में भी बिजली 24 घंटे होने चाहिए, बिजली पानी मुफ्त होने चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में यह सब अच्छे काम कर पाए क्योंकि आपने दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया. बाकी जगहों पर भी हम तभी अच्छा काम कर पाएंगे जब अन्य राज्यों के लोग भी हमें एक मौका देंगे.
केजरीवाल ने बताया कि हम एक कैंपेन शुरू कर रहे हैं कैंपेन का नाम है एक मौका केजरीवाल को. इस कैंपेन में दिल्ली के लोग यानी आप अपना एक वीडियो बनाकर दूसरे राज्य के लोगों को बताएंगे कि दिल्ली में क्या-क्या अच्छे काम हुए हैं. आप अपनी एक वीडियो बनाएं और बताएं कि आप को हमारे कौन से काम पसंद आए. आपको किस काम से क्या फायदा हुआ, कितना फायदा हुआ. आपकी कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक खुला या नहीं.
वीडियो में बताएं कि क्लीनिक से कितना फायदा हुआ. क्या सरकारी स्कूल सुधरने से आपके या आपके जानने वाले के बच्चों को कोई फायदा हुआ. क्या आपके बिजली के बिल जीरो हुए.
केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा भी दिल्ली में जो सरकार ने अच्छा काम किया है वह वीडियो के माध्यम से जरूर बताएं. वीडियो के अंत में आप यह अपील जरूर करें कि अगर अन्य राज्य के लोग भी ऐसे अच्छे काम चाहते हैं तो वह भी केजरीवाल को एक मौका दे. ऐसा एक वीडियो बनाकर आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि एक और बात, चार राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, इनमें जिन जिन राज्यों में आपकी जान पहचान है वहां आप अपना वीडियो बनाकर जान पहचान के लोगों को भेजिए. इन लोगों को अपील कीजिए कि यह लोग भी अपने-अपने राज्यों में आम आदमी पार्टी को चुने. वहां के लोगों को बताएं कि अगर वह भी केजरीवाल को एक मौका देते हैं तो वहां भी सुधार होगा.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं से मेरी अपील है कि सोशल मीडिया पर ऐसे जो भी वीडियो आप देखें उन्हें आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ऐसे 50 दिल्ली वासी जिनके वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होंगे उन्हें चुनाव के बाद मैं अपने साथ डिनर पर न्यौता दूंगा.
केजरीवाल ने कहा मैंने आज तक ईमानदारी से काम किया है इसलिए मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए नहीं है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति आप हैं. आप की आवाज में बहुत ताकत है यदि आप अपना कुछ समय देंगे तो यह आवाज बहुत दूर तक जाएगी.