J. P. Nadda: चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया फंड इसलिए चीन की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने राहुल गांधी पर देश के वीर जवानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को आर्थिक फंडिंग और मदद की है इसलिए राहुल गांधी बार-बार चीन की भाषा बोल रहे हैं.
J. P Nadda: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर देश के वीर जवानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को आर्थिक फंडिंग और मदद की है इसलिए राहुल गांधी बार-बार चीन की भाषा बोल रहे हैं. चीन और भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि, राहुल गांधी का देश की सेना के मनोबल को तोड़ने वाला बयान सर्वथा निंदनीय और देश की एकता एवं अखंडता पर प्रश्न चिह्न् लगाने वाला है. यह देश के वीर जवानों का अपमान है. इसकी जितनी भी भर्त्सना एवं निंदा की जाए, वह कम है। मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं.
नड्डा ने कहा कि भारत की सेना अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. जब भी देश पर संकट आया है, देश की सेना ने अपना सर्वस्व अर्पित कर देश की रक्षा की है। हमें अपनी सेना पर गर्व है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आगे कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू साइन किया था. देश की जनता यह भी जानती है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउडेशन को किस तरह से आर्थिक फंडिंग और मदद की है. शायद यही कारण है कि राहुल गांधी बार-बार चीन की भाषा बोलते हैं. यह भी पढ़े: Anil Vij on Bilawal Bhutto: पाक मंत्री बिलावल भुट्टो अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं, विवादित बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी भड़के
राहुल गांधी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए नड्डा ने कहा, जब भारत की फौज डोकलाम में मुस्तैदी के साथ खड़ी थी, उस समय राहुल गांधी रात के अंधेरे में चुपचाप चीनी दूतावास में चीनी अधिकारियों के साथ गुपचुप बातचीत कर रहे थे. यह बताता है कि उनकी राष्ट्रभक्ति कितने प्रश्नचिह्नें से घिरी है. उन्होंने सर्जिकल स्टाइक और एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे. यह बताता है कि राहुल गांधी भारत की भाषा नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी वो भाषा बोलते हैं जो चीन और पाकिस्तान बोलता है. राहुल गांधी का यह बयान देश की सेना के प्रति सच उनकी मानसिकता और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है.