BSP चीफ मायावती ने लगवाया कोरोना का टीका, सरकार और लोगों से की यह खास अपील
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने शनिवार यानी आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'केंद्र व राज्य सरकार से मैं पुनः अपील करती हूं कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करें. साथ ही जनता से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करें.'
लखनऊ, 13 मार्च: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की चीफ मायावती (Mayawati) ने शनिवार यानी आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (T.S. Misra Medical College & Hospital) में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'केंद्र व राज्य सरकार से मैं पुनः अपील करती हूं कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करें. साथ ही जनता से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करें.
बहुजन समाज पार्टी की चीफ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है. इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टी एस मिश्र मेडिकल कालेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया. केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे.'
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: मायावती ने यूपी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'साथ ही, देश की जनता से भी मेरी यह पुरजोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं. वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है.'