नरेंद्र मोदी के दोबारा 'प्रधानमंत्री' बनने की खुशी में इंदौर में कार्यकर्ता कर रहे बूट पॉलिश

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मध्य प्रदेश के इंदौर में कार्यकर्ता सड़क पर राहगीरों के जूते पॉलिश कर रहे हैं...

नरेंद्र मोदी के दोबारा 'प्रधानमंत्री' बनने की खुशी में इंदौर में कार्यकर्ता कर रहे बूट पॉलिश
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मध्य प्रदेश के इंदौर में कार्यकर्ता सड़क पर राहगीरों के जूते पॉलिश कर रहे हैं. रेडिसन चौराहे पर भाजपा पार्षद संजय कटारिया अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को सड़क किनारे बैठे हैं और राहगीरों के जूतों पर पॉलिश कर रहे हैं. कटारिया का कहना है कि नरेंद्र मोदी दोबारा इस देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इस खुशी में वे अपने समर्थकों के साथ जूते पॉलिश कर रहे हैं.

कटारिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह नेता हैं जिन्होंने आमजन को बताया है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. स्वच्छता के लिए मोदी ने स्वयं झाड़ू उठा ली थी. उन्होंने कहा कि देश का ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री दोबारा बन रहा है जिसने वीआईपी कल्चर को खत्म करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण समारोहः छावनी में बदली दिल्ली, 10 हजार जवान तैनात, आसमान हो या जमीन चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर

ज्ञात हो कि, भाजपा के नेतृत्व में राजग को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिला है और नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. मोदी, गुरुवार रात को दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.


संबंधित खबरें

Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने अभियोजन चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

Sushma Swaraj's Birth Anniversary Today: वीरेंद्र सचदेवा ने किया याद, बोले 'भारतीय राजनीति में उनका योगदान अहम'

'संवाद' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, 'भारत और थाईलैंड का रिश्ता 2000 वर्षों से भी ज्यादा पुराना'

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात का असर, हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार

\