Blast Near Israel Embassy in Delhi: पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर की बात, कहा- धमाके के अपराधी किए जाएंगे दंडित
इजरायली दूतावास के बाहर हुई घटना के कुछ दिन बाद यानी आज देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने दूतावास के बाहर हुई आतंकी हमले की जमकर निंदा करते हुए नेतन्याहू को भरोसा दिलाया है कि भारत इजरायल के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देता है.
नई दिल्ली, 1 जनवरी: इजरायली दूतावास के बाहर हुई घटना के कुछ दिन बाद यानी आज देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इजरायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) से टेलीफोन पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने दूतावास के बाहर हुई आतंकी हमले की जमकर निंदा करते हुए नेतन्याहू को भरोसा दिलाया है कि भारत इजरायल के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देता है. पीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने इजरायली पीएम नेतन्याहू को भरोसा दिलाया है कि भारत दिल्ली में आतंकी हमले के अपराधियों को खोजने और दंडित करने के लिए अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर रहा है.
बता दें कि बीते 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली स्थित लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शाम को मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. इस बारे में एक अधिकारी ने बात करते हुए कहा धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं घटना के पश्चात् एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास में दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने इस बारे में कहा, 'बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में न तो कोई व्यक्ति हताहत हुआ है और नजदीक में खड़े तीन वाहनों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है.'
उन्होंने कहा प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की है. अग्निशम विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था.