बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मांग, कहा- महिलाओं के लिए संपत्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क खत्म किया जाये
मनोज तिवारी (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने महिलाओं के लिए संपत्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क खत्म करने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को एक पत्र लिखा है. जिस पत्र में उन्होंने सीएम केजरीवाल से मांग करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही नियमित की जाने वाली कॉलोनियों में संपत्तियों की खरीद पर महिलाओं को चार प्रतिशत पंजीकरण शुल्क से छूट दें. उनकी तरफ से दिल्ली सरकार को यह पत्र 25 जुलाई को लिखा गया है.

पत्र में कहा कि ऐसा ही मॉडल झारखंड में पहले से है जहां बीजेपी सरकार ने संपत्ति की खरीद पर महिलाओं के लिए सात फीसद पंजीकरण शुल्क खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं को संपत्तियों के पंजीकरण पर महज एक रूपया देना होता है. तिवारी ने कहा कि झारखंड में जून, 2017 से यह योजना शुरू हुई और तब से करीब सवा लाख संपत्तियां पंजीकृत हुईं. उन्होंने कहा, ‘‘ (दिल्ली में) यह महिला सशक्तिरण की दिशा में एक बड़ा कदम है क्योंकि उनके नाम पर संपत्तियों के पंजीकरण से खासकर समाज के निचले तबके से जुड़ी महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी.’’ यह भी पढ़े: महिला आरक्षण बिल: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के पत्र का दिया जवाब, सामने रखी यह ‘नई डील’

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं आपसे एमसीडी को इन कॉलोनियों के लिए ले आउट प्लान तैयार करने के लिए यथाशीघ्र धन उपलब्ध कराने की अपील करता हूं.’’दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 1797 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है.