BJP MLA सुरेंद्र सिंह का अजब-गजब नुस्खा, गोमूत्र और हल्दी के सेवन से नहीं होगा कोरोना, देखें वीडियो
बीजेपी विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि गोमूत्र पीने से कोरोना का खतरा नहीं है. आलम ये है कि अपने इस बयान को लेकर सुरेन्द्र सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकते हैं किस तरह वह लोगों से गौमूत्र का सेवन करने के लिए कह रहे हैं. बीजेपी विधायक का दावा है कि गौमूत्र से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) का अजीबो-गरीब दावा सामने आया है. उन्होंने गौ मूत्र व हल्दी के चूर्ण को घी में भुनवा कर नियमित सेवन करने से कोरोना वायरस (Coronavirus) न होने का दावा किया है. कहा पूरे भारत में कोरोना से जज (Judge), मंत्री (Minister), अफसर (Officer) मर रहे है, अगर सरकार के पास दवा होता तो इसका तत्काल इलाज कर लिया जाता. लेकिन हकीकत यह है कि दैवीय प्रकोप जैसी कोरोना रूपी महामारी का कोई इलाज सरकार के पास नही है,सभी सिस्टम फेल हो चुका है. ऐसे में गौमूत्र व गाय के घी में भुना हुआ हल्दी का चूर्ण ही एक मात्र सही इलाज है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- ताज महल पहले शिव मंदिर था, जल्द बनेगा राम महल
बीजेपी विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि गोमूत्र पीने से कोरोना का खतरा नहीं है. आलम ये है कि अपने इस बयान को लेकर सुरेन्द्र सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकते हैं किस तरह वह लोगों से गौमूत्र का सेवन करने के लिए कह रहे हैं. बीजेपी विधायक का दावा है कि गौमूत्र से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच 18 घंटों तक काम करके भी वह कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए, इसके पीछे का राज गौमूत्र ही है.
उन्होंने कहा कि जिसके घर में गाय है, अगर सुबह खाली पेट 50 एमएल गोमूत्र व 50 एमएल पानी मिला कर पी ले तो कोरोना तो क्या कोई भी बीमारी पास नहीं आने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने घी में भुना हल्दी का चूर्ण खाते हुए कहा कि मैं हर रोज 10 बार खाता हूं और रोज सुबह गोमूत्र पीता हूं. इसलिए हमें कोरोना तो क्या कोई भी बीमारी छू नहीं सकती है.
सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि जो लोग शहर में रहते है उनके घर गाय नहीं होगा तो, वे लोग पतंजलि का दिव्य गोधन अर्क की बोतल खरीद लें और हर रोज सुबह खाली पेट पांच ढक्कन दिव्य गोधन अर्क व 10 ढक्कन पानी मिला कर सेवन करें। इसके आधे घंटे तक कुछ न खाएं-पिएं तो उनको कोरोना संक्रमण छू नहीं सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटपॉर्म पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.