सोनिया गांधी के गढ़ से पीएम मोदी आज करेंगे मिशन 2019 का आगाज, कई परियाजनाओं का होगा उद्घाटन

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी अब 2019 के आम चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे.

पीएम मोदी (Image: PTI/File Photo)

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की हार के बाद बीजेपी अब 2019 के आम चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र (Narendra Modi) मोदी आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी  (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे. रायबरेली दौरे पर प्रधानमंत्री रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे. एक सार्वजनिक बैठक के दौरान वह इस फैक्‍ट्री के 900 वें कोच तथा एक हमसफर रेक को झंडी दिखाएंगे. रायबरेली में प्रधानमंत्री एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. वैसे तो पीएम मोदी यहां विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे हैं, लेकिन उनके इस दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. पीएम की इस रैली को अगले आम चुनाव की शुरुआत के रूप में देख जा रहा है.

रायबरेली के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, पीएम यहां कुंभ मेला के लिए एक अत्‍याधुनिक कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रयागराज में पीएम मोदी 'अक्षयवत' का दौरा भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री अंडावा जाएंगे, जहां भिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे. दिल्‍ली लौटने से पहले पीएम यागराज के बामरोली हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में हार के बाद यह पीएम मोदी की पहली रैली होगी. बता दें कि विधानसभा चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन इन चुनावों के नतीजों में बीजेपी के हाथ से उसके तीन राज्यों की सत्ता निकल गई. इस बड़ी हार के बाद अब बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान अब आगामी लोकसभा चुनावों पर लगा रहें हैं और इसके लिए रणनीति भी तैयार कर रहें हैं.

Share Now

\