NAMO TV: बीजेपी ने टाटा स्काई, एयरटेल टीवी, वीडियोकॉन DTH और डिश टीवी पर शुरू किया नमो चैनल, इस तरह देखें चुनाव अभियान और पीएम मोदी के भाषणों का सीधा प्रसारण
नमो चैनल फ्री टू एयर चैनल है मतलब आप इसे फ्री में देख सकते है. नमो चैनल को सभी डीटीएच (DTH) ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिखाने वाले है. नमो चैनल पर केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और पुराने भाषणों का 24/7 प्रसारण किया जाएगा.
आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) से ठीक पहले बीजेपी नमो अगेन (Namo Again) कैम्पेन को तेजी से बढ़ा रही है. इसके लिए नमो (नरेन्द्र मोदी) टीवी चैनल को लॉन्च किया गया है. इस चैनल को आप वीडियोकॉन और डिश टीवी के अलावा सिटी केबल, एयरटेल टीवी, टाटा स्काई पर देख सकते हैं. नमो चैनल फ्री टू एयर चैनल है मतलब आप इसे फ्री में देख सकते है. नमो चैनल को सभी डीटीएच (DTH) ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिखाने वाले है. नमो चैनल पर केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और पुराने भाषणों का 24/7 प्रसारण किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नमो टीवी को आप सिटी केबल पर चैनल नंबर 313, एयरटेल पर चैनल नंबर 110, डिश टीवी पर चैनल नंबर 111, टाटा स्काई पर चैनल नंबर 512, विडियोकॉन पर चैनल नंबर 102 पर देख सकते हैं. बता दें कि नमो टीवी ऑनलाइन पहले से ही चल रहा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का जिस प्रकार से इस्तेमाल किया है उसकी लोकप्रियता को देखते हुए नमो ऐप के बाद नमो टीवी के नाम से चैनल शुरू किया गया. इस चैनल पर पीएम मोदी की स्कीम्स और पुराने व नए भाषणों का प्रसारण होता है. सरकार की सभी उपलब्धियों और योजनाओं के विज्ञापन को दिखाया जाता है.