महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले एक महीने तक चले सियासी उठापटक अब खत्म हो चुका है. शिवसेना, कांग्रेस-एसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन भी कर ली है.  महा विकास अघाड़ी सरकार गठन को लेकर आज सदन में बहुत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट देना था. उस परीक्षा की घड़ी को भी उसने पास कर लिया है. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक खत्म होने के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Home Minister Amit Shah) आज मुंबई  दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर पुष्प गुच्छ देकर  उनका स्वागत किया.

अमित शाह अपने किस दौरे के तहत मुंबई आये हैं. फिलहाल इसके बारे में मीडिया को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन मीडिया के हवाले से ही कहा जा रहा है कि उनका यह दौरा पार्टी के नेताओं से मुलाकात के साथ ही पार्टी की  आगे की रणनीति क्या होगी इसके बारे में चर्चा हो सकती हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के बाद ‘मिशन गोवा’ में जुटी शिवसेना, संजय राउत बोले- जल्द ही दिखेगा चमत्कार, पूरे देश में बनाएंगे नॉन-बीजेपी राजनीतिक फ्रंट

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर सीएम पद को लेकर गठबंधन में दरार पड़ने के बाद शिवसेना, कांग्रेस एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. जिसके मुखिया शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे हैं. जिन्हें तीनों पार्टियों ने मिलकर नेता चुनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है. वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी सरकार को बहुतमत साबित करने के लिए शनिवार को फ्लोर टेस्ट रखा गया था. जिसमें उनकी सरकार बहुमत साबित करने के लिए 145 के जादुई आंकड़े में 169 वोट हासिल की है.