Tejashwi Yadav Attacks on Bihar Govt: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा-जनादेश बदलाव का था, मेवालाल के मामले पर कही ये बड़ी बात

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद सूबे में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर बनी है. दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार हर मोर्चे पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. राज्य में शिक्षा मंत्री जब मेवालाल चौधरी को बनाया गया था तब आरजेडी ने नीतीश कुमार और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. दरअसल मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है.

Tejashwi Yadav Attacks on Bihar Govt: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा-जनादेश बदलाव का था, मेवालाल के मामले पर कही ये बड़ी बात
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI/PTI)

पटना, 22 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद सूबे में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर बनी है. दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार हर मोर्चे पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. राज्य में शिक्षा मंत्री जब मेवालाल चौधरी (Mewalal Chaudhary) को बनाया गया था तब आरजेडी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. दरअसल मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनादेश बदलाव का था. भ्रष्टाचार का आरोप होने के बावजूद मेवालाल को शिक्षा मंत्री (Education Minister) बनाया गया.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनादेश बदलाव का था, सब जानते थे मेवालाल पर किस घोटाले में मुकदमा हुआ. फिर भी उनको टिकट दिया गया, जीते और उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया. यह भी पढ़ें-Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले मेवालाल चौधरी के इस्तीफे को तेजस्वी यादव ने नौटंकी करार दिया था. साथ ही कहा था कि असली गुनाहगार सीएम नीतीश कुमार है. बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मामला भी दर्ज किया गया है. इस पुरे मसले पर जहां आरजेडी हमलावर हैं वहीं जेडीयू बचते दिखाई पड़ रही है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 26 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश; जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Rabri Devi's Statement: बोरिंग रोड पर लड़की छेड़ते थे सम्राट चौधरी, मैंने बचपन से देखा है.. पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आरोप; VIDEO

Coldplay कॉन्सर्ट में रोमांस पड़ा भारी, CEO के बाद अब HR हेड Kristin Cabot ने भी छोड़ी नौकरी

Kal Ka Mausam, 25 July 2025: दिल्ली, उत्तर भारत से लेकर साउथ तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

\