Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को दिया करारा जवाब, बोले- दुनिया की कोई ताकत पांच साल तक नहीं गिरा सकती नीतीश की सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अगले पांच वर्षो तक चलने का दावा करते हुए कहा कि राजद के ही कई विधायक उनके संपर्क में हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा व तेजस्वी यादव (Photo Credits Facebook)

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शनिवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार अगले पांच वर्षो तक चलने का दावा करते हुए कहा कि आरजेडी के ही कई विधायक उनके संपर्क में हैं. आरजेडी  के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को दावा किया था कि राज्य सरकार अगले दो से तीन महीने में सत्ता से बाहर हो जाएगी.

कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, "बिहार के लोगों ने एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व को मैंडेट दिया है. अगले पांच साल में राजग सरकार को कोई ताकत नहीं गिरा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि राजद के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने किसी भी खुलासा से इंकार करते हुए कहा कि समय आने पर सभी लोग देखेंगे. यह भी पढ़े: Bihar: तेजस्वी यादव का जनता के नाम खुला खत- नीतीश सरकार हाथ खड़े कर चुकी है, हर बिहारी के लिए ये कठिन परीक्षा की घड़ी है

बता दें कि तेजस्वी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा करने गए थे। वहां के लोगों ने शिकायतों और नाराजगी को सुनकर, तेजस्वी ने समझाने वाले अंदाज में कहा, "घबराओ मत, बिहार की सरकार दो से तीन महीने के भीतर गिरने वाली है.

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) का कुछ ही महीने पहले नीतीश कुमार की जद (यू) में विलय हुआ है.

Share Now

\